Saturday, November 21, 2009

चाय

उस शब्नमी शाम के साए तले
रसोई में तेरे साथ बैठ कर
तेरे हाथों से बनी चाय पी थी
चाय में चीनी ठीक थी फिर भी
मैंने जानबूझ कर तेरी इक उंगली कप में डुबोई थी
आज भी जब चाय पीता हू तो
वो शाम याद आती है
मैं तुम्हे सोचता रहता हू और
चाय ठंडी हो जाती है
अजीत धनखर

No comments:

Post a Comment