Thursday, September 3, 2009

मौसम के लिबास

घटाओ की चुनरी उड़ चली आसमा के सर से
और लहरा गई ज़मी पे जुनू की तरह
बूंदों ने चूम लिए प्यासी ज़मीन के लब
बावरी हवा की सरगोशी से पगला गए पेड
लाख शिकवा करे कोई क्योँ देर से बरसे बदरा
मौसम की मरजी है, जब चाहे जैसे लिबास पहने
अजीत

No comments:

Post a Comment