ग़ज़ल से जब लहू टपक जाएगा ,
मौसमे-फुरकत तब ओर महक दे जाएगा
तलब थी जख्मों को मरहम की मगर,
किसे ख़बर थी वो नमक दे जाएगा
हसरते-परवाज़ रखो अपने दिल में,
कभी कोई परिंदा फलक दे जाएगा
यू शोकिया गम को गले ना लगा ,
उम्रभर के लिए कसक दे जायेगा
-अजीत
Tuesday, July 21, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment