Friday, December 16, 2011

बांग्लादेश को पाकिस्तान सेना की प्रताड़ना से मुक्ति 16 दिसंबर 1971 को मिली थी। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को परास्त कर बांग्लादेश को आजादी दिलवायी थी। मेरे पापा भी इस ऐतिहासिक जीत में शामिल थे। वे अक्सर मुझे इस जंग के किस्से सुनाते हैं - हम पाकिस्तान के भीतरी हिस्से में घुस गए थे। गाँव के गाँव खाली थे। वहां मुर्गे पकडते और पका के खाते। दुश्मन के घर में बैठ कर दावत उड़ाने की बात ही कुछ और थी। पाकिस्तान के करीब एक लाख सैनिक हमने बंदी बना लिए थे। रोज़ रात को रेडिओ पे एक एक पाक सैनिक परिजनों को अपने खैर से होने की सुचना देता। इस जंग में मुझे सेना की तरफ से कई मैडल मिले। ये मेरे जीवन की सबसे कीमती चीज हैं । जय हिंद जय भारत।
पापा मुझे आप पर गर्व है ...